
रांची, 20जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर अपहरण करने के प्रयास का मामला रविवार को प्रकाश में आया है।
घटना शनिवार रात की है। इस मामले में पीड़ित सन्नी कुमार की पत्नी ने सुखदेवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाने में दिए गए आवेदन में फायरिंग करने वाले अपराधियों के बारे में भी जानकारी दी गई है। सन्नी की पत्नी के अनुसार मारपीट, अपहरण का प्रयास और गोलीबारी करने वालों में अजय यादव उर्फ लालू यादव और संजय यादव शामिल थे।
मुहल्ले के लोगों ने बताया कि जिस समय अपराधी सन्नी कुमार और उनके परिवारवालों के साथ मारपीट कर रहे थे। उस दौरान मोहल्ले वालों ने मारपीट और फायरिंग का वीडियो बना लिया था। थाने में शिकायत के साथ मारपीट और फायरिंग का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है।
इस संबंध में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने रविवार को बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जो भी अपराधी इस घटना में शामिल हैं उनकी तलाश भी की जा रही है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
