
नई दिल्ली, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और पेनल्टी लगाने के फैसले के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा कि जब ट्रंप ने पहले युद्धविराम को लेकर भारत पर बयान दिया था, तब प्रधानमंत्री ने संसद में चुप्पी साध ली थी। अब जबकि भारत पर आर्थिक रूप से प्रतिकूल असर डालने वाले फैसले लिए जा रहे हैं, तब भी प्रधानमंत्री चुप हैं।
खरगे ने गुरुवार को एक्स पोस्ट में कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और कांग्रेस हमेशा राष्ट्र के साथ खड़ी है। ट्रंप द्वारा लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ और पेनल्टी से भारत के व्यापार, एमएसएमई और किसानों पर बुरा असर पड़ेगा। इससे कई उद्योगों को भारी नुकसान होगा। मोदी सरकार के मंत्री महीनों से अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत की बात कर रहे थे और कई तो लंबे समय तक वाशिंगटन में डेरा डाले रहे। फिर भी भारत को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है।
खरगे ने कहा कि क्या यह ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के “नमस्ते ट्रंप” और “अबकी बार ट्रंप सरकार” जैसे कार्यक्रमों का इनाम ऐसे दिया है? उन्होंने कहा कि ट्रंप ने टैरिफ का कारण भारत द्वारा रूस से तेल और हथियारों की खरीद, ब्रिक्स में सदस्यता और अमेरिकी डॉलर पर ब्रिक्स के कथित हमले को बताया है। यह भारत की रणनीतिक स्वायत्तता पर सीधा हमला है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत की विदेश नीति हमेशा गुटनिरपेक्ष रही है और सभी सरकारों ने सभी देशों से रिश्ते मजबूत किए हैं। यूपीए सरकार में डॉ. मनमोहन सिंह ने अमेरिका सहित 45 देशों से परमाणु छूट दिलाई थी, लेकिन भारत पर कोई एकपक्षीय दबाव नहीं था।
———–
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
