Maharashtra

मुंबई के चारकोप में बिल्डर पर दिनदहाड़े फायरिंग, हमलावर फरार

मुंबई, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । कांदिवली में स्थित बंदरपाखाड़ी इलाके मेंस्थित सुसाई इंग्लिश स्कूल के पास बुधवार को शाम को दो अज्ञात हमलावरों ने एक बिल्डर पर धुंआधार फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल बिल्डर फ्रेडी डिलिमा को तत्काल बोरिवली स्थित ऑस्कर अस्पताल में भर्ती करवाया है। अस्पताल में डॉक्टरोंने बिल्डर के पेट में लगी दो गोलियां निकाल दी है, बिल्डर की हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी बताया कि आज शाम को बिल्डर फ्रेडी डिलिमा चारकोप इलाके में स्थित बंदर पखाड़ी इलाके में स्थित फादर सुसाई इंग्लिश स्कूल के पास अपनी कार पार्क कर रहे थे। उसी दौरान अज्ञात लोगों ने गोलियां बिल्डर पर फायरिंग कर दीं। इसके बाद दोनों हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही एमएचबी पुलिस स्टेशन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायल बिल्डर को तत्काल बोरिवली स्थित ऑस्कर अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर फोरेंसिंक टीम को बुलाकर जांच की है। इस घटना में फरार आरोपितों की सरगर्मी से सीसीटीवी के सहयोग से छानबीन की जा रही है। इस घटना में घायल बिल्डर की हालत स्थिर बताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव