CRIME

अवैध संबंध के शक में कुल्हाड़ी से हमला, इलाज के दौरान मौत

प्रतीकात्मक फोटो

बांदा, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में पैलानी थाना क्षेत्र के एक डेरा में मंगलवार रात अवैध संबंध के शक में मजदूर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को जसपुरा सीएचसी से मेडिकल कॉलेज बांदा और फिर कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर किया गया, जहां बुधवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया है।

ग्राम धरीखेड़ा मजरा इछावर निवासी पानपति पत्नी छोटे लाल निषाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति छोटे लाल निषाद (पुत्र स्वर्गीय गयाचरन) 11 नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही शिवनारायन निषाद उर्फ कलुआ (पुत्र स्वर्गीय लाली निषाद) के डेरे पर गया था। उसने बताया कि शिवनारायन की पत्नी उसके पति के साथ मजदूरी करने जाती थी। इसी वजह से शिवनारायन को शक था कि उसकी पत्नी और छोटे लाल के बीच अवैध संबंध है।

इसी शक में शिवनारायन ने छोटे लाल पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने कुल्हाड़ी से छोटे लाल के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि हमलावर ने हमले के बाद अपनी पत्नी को भी पीटा और मौके से फरार हो गया। काफी देर तक घायल छोटे लाल मौके पर तड़पता रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे जसपुरा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज बांदा और बाद में कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

गुरुवार को थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शव का आज पोस्टमार्टम कराया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह