हावड़ा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । लिलुआ में एक ट्रेन के अंदर दो टीएमसीपी कार्यकर्ताओं पर उस समय हमला किया गया जब वे तृणमूल छात्र परिषद की एक रैली में शामिल होने आ रहे थे। घायलों में से एक का नाम अर्नब रॉय है। वह डानकुनी नगर पालिका के वार्ड संख्या 11 का टीएमसीपी अध्यक्ष बताया जा रहा है। दूसरे घायल कार्यकर्ता का नाम राज रॉय है, वह स्कूल का छात्र है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह करीब 11 बजे तृणमूल छात्र परिषद का एक समूह डानकुनी से बरुईपाड़ा लोकल ट्रेन पकड़कर हावड़ा स्टेशन आ रहा था। टीएमसीपी कार्यकर्ता ट्रेन के डिब्बे के अंदर पार्टी के नारे लगा रहे थे।
आरोप है कि लिलुआ पार करने के बाद जब ट्रेन धीमी हुई, तो कुछ लोग अचानक डिब्बे में चढ़ गए। इसके बाद अर्नब और राज की पिटाई की गई। आरोप है कि हमले के बाद दोनों को लहूलुहान हालत में हावड़ा स्टेशन लाया गया, लेकिन काफी देर तक एम्बुलेंस नहीं आई। दोनों टीएमसीपी कार्यकर्ताओं को प्राथमिक उपचार के लिए हावड़ा अस्पताल ले जाया गया। बाद में अर्नब को कोलकाता के एसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा
