West Bengal

जादवपुर विश्वविद्यालय में ब्रात्य बसु के काफिले पर हमला, स्पेन से लौटे पूर्व छात्र को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

शिक्षा मंत्री

कोलकाता, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जादवपुर विश्वविद्यालय में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु के काफिले पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। स्पेन से लौट रहे विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हिंदोल मजूमदार को दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। बुधवार रात उसे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद कोलकाता पुलिस की एक टीम उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेने के लिए दिल्ली रवाना हो चुकी है। गुरुवार सुबह कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

यह घटना एक मार्च को हुई थी, जब ब्रात्य बसु विश्वविद्यालय के वेबकूपा वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान वामपंथी छात्र संगठनों के सदस्यों ने उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन किया और उनके वाहन में तोड़फोड़ की। इस अफरा-तफरी में मंत्री की तबीयत भी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

घटना के बाद जादवपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें हिंदोल मजूमदार का नाम शामिल था। उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। मजूमदार ने जादवपुर विश्वविद्यालय से फार्मेसी में बी-टेक की पढ़ाई की है और शोध के लिए लंबे समय से स्पेन में रह रहे थे। भारत लौटते ही इमिग्रेशन विभाग ने उन्हें हिरासत में लेकर कोलकाता पुलिस को सूचना दी।

अधिकारियों के अनुसार, मजूमदार को गुरुवार को दिल्ली की अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया जाएगा, जहां इस मामले की आगे की जांच की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top