Haryana

पलवल: चुनावी रंजिश में सरपंच के परिवार पर हमला

पलवल, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के अल्लीका गांव में चुनावी रंजिश के चलते मौजूदा महिला सरपंच समयबाला के परिवार पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने सरपंच के पोते रोहित से मारपीट कर गोली मारने की धमकी दी। घटना देर रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार दो युवक बाइक पर सवार होकर सरपंच के घर पहुंचे और पोते रोहित को बाहर बुलाने लगे। रोहित के बाहर आते ही युवकों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। इसी दौरान घर के दरवाजे पर मौजूद मोहित और निखिल ने भी हमला कर रोहित को पकड़ लिया।

इतना ही नहीं, उन्होंने रोहित को गोली मारने की धमकी भी दी। इस दौरान रोहित के दादा सतबीर को भी धमकी दी गई। परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी रोहित को कॉलेज में धमकी मिल चुकी है। घटना की शिकायत सरपंच के पति सतबीर ने गदपुरी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मोहित व निखिल नामक दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top