Bihar

शराब कारोबारी के विरूद्ध छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, प्राथमिकी दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,18 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के झखिया में एएलटीएफ व पुलिस के संयुक्त छापेमारी के दौरान शराब कारोबारियों के द्वारा जानलेवा हमले के मामले में जख्मी एएलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार प्रसाद के लिखित बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है।

दर्ज प्राथमिकी में मनोज कुमार ने कहा है कि एएलटीएफ व तुरकौलिया पुलिस खोजी कुत्ता के साथ झखिया चौक के समीप छापेमारी किया। जहाँ लालबाबू महतो के घर से गैलन में रखे 140 लीटर चुलाई देशी शराब के साथ उसे पकड़ा गया। उसने बताया कि चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित मीट भूंजा के दुकान मे उसकी भाभी सबिता देवी शराब बेच रही है। उसके साथ उक्त दुकान में छापेमारी की गयी। जहाँ से गैलन व प्लास्टिक के थैला में रखे गए करीब 60 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया गया। साथ ही दोनों को पकड़ा गया। दोनों के चिल्लाने पर करीब 40-45 व्यक्ति मौके पर पहुंच गाली गलौज देते हुए पुलिस पर ईट पत्थर, लाठी लंडे से हमला कर दिया।

जानलेवा हमले मे एएलटीएफ के प्रभारी मनोज कुमार प्रसाद सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए। इस दौरान जिला से भारी संख्या मे पुलिस बल पहुंची। नाकेबंदी कर तीन अन्य को पकड़ा गया। जिसमे वृतिया लोकनाथपुर के शेख निरोध, राम इकबाल यादव व राजेश सहनी शामिल है। पुलिस ने बरामद कुल 200 लीटर देशी शराब व पकडे गए पांचो लोग को थाना लाया। थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि पकडे गए पांचो कारोबारी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top