
कठुआ, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के राजबाग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जुथाना इलाके में एक वाहन में सवार लोगों पर लाठी-डंडों से लैस युवकों के एक समूह ने हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कठुआ की एसएसपी मोहित शर्मा ने कड़ा संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर मौजूद 08 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी संदिग्धों को धरपकड़ जारी हैं।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ स्थानीय युवक टेंपो ट्रेवल में सवार यात्रियों पर हमला कर रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन वे मूकदर्शक बने हुए हैं। हमलावरों में से एक युवक की पहचान रविंद्र सिंह ठेला के रूप में हुई है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ माह पहले रविंद्र सिंह ठेला ने कठुआ के वरिष्ठ पत्रकार पर भी हमला किया था। एसएसपी मोहित शर्मा ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा, हमलावरों में से एक को हिरासत में लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। एसएसपी ने मुख्य अपराधी के पुराने केसों की फाइलें खोलने के निर्देश दिए हैं और गहनता से जांच शुरू कर दी है। वहीं लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर क्यों ऐसे गुंडागर्दी करने वालों पर पीएसए के तहत कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि उनके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। देखना यह है कि आने वाले समय में इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया