Haryana

हिसार : पंचायत चुनाव की रंजिश में अधेड़ पर हमला

हमलावर युवकों को पकड़ कर ले जाती पुलिस।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को किया काबू

हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । हांसी के व्यस्ततम घोड़ा चौक के समीप दोपहर उस समय

हड़कंप मच गया जब बाइक सवार मामनपुरा गांव के संतलाल पर उसी के गांव के नशे में धुत

दो युवकों ने पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया। घटना के पीछे पंचायत चुनाव के समय से

चली आ रही रंजिश बताई जा रही है। हमले में घायल संतलाल को पुलिस ने उपचार के लिए नागरिक

अस्पताल में भर्ती करवाया।

नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन संतलाल ने बताया कि उसके गांव के ही संजय और

उसका एक अन्य साथी उसका गांव से पीछा करते हुए हांसी तक पहुंचे और बुधवार दोपहर घोड़ा

चौक के समीप रोककर उस पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। गनीमत रही कि उसे गंभीर चोट

नहीं आई। संतलाल ने बताया कि हमलावर से अपनी जान बचाने के लिए भागकर विश्राम गृह के

पास बनी पुलिस पोस्ट की तरफ दौड़ गया। इसके बावजूद दोनों युवक उसका पीछा करते हुए पुलिस

पोस्ट पर पहुंच गए। संतलाल ने बताया कि पुलिस पोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तुरंत शहर थाना

चौकी को सूचना दी। थोड़ी ही देर में पीसीआर व बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंच

गए और दोनों हमलावरों को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में धुत

थे।

शहर थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि संतलाल और संजय के बीच सरपंच चुनाव से

ही आपसी रंजिश चल रही है, और उसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने

बताया कि पुलिस संतलाल के बयान दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है। घटना के समय

घोड़ा चौक पर दोनों पक्षों के बीच हुए हंगामे के चलते भारी भीड़ एकत्रित हो गई और रोड

पर जाम लग गया और काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top