पलवल, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । पलवल जिेले के उपमंडल हथीन में वकील के मुंशी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रास्ता रोककर मुंशी को लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीटा तथा रुपए और दस्तावेज भी छीन लिए। पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि लडमाकी गांव निवासी खुशी मोहम्मद ने शिकायत दी है कि वह हथीन अदालत में वकील के पास मुंशी का काम करता है। शनिवार को जब वह बाइक से अदालत जा रहा था, तो रास्ते में साहिल, लुकमान, इरफान उर्फ इफ्फी, नसीर व वजीर ने उसकी बाइक रुकवा ली। आरोप है कि सभी ने मिलकर उस पर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हमले के दौरान खुशी मोहम्मद जमीन पर गिर पड़ा, तो आरोपियों ने उसे लात-घूसों से भी पीटा। इस बीच उसकी जेब से 2350 रुपये नकद, बाइक की आरसी और आधार कार्ड भी छीन लिए। तभी उसका भाई इकराम मौके पर पहुंचा और शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल खुशी मोहम्मद को उसका भाई हथीन सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसका इलाज कराया गया। पुलिस ने खुशी मोहम्मद की शिकायत पर सभी पांच आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
