CRIME

ऑपरेशन मरुद्रग चला कर एटीएस ने कुख्यात तस्कर को पकडा

ऑपरेशन मरुद्रग चला कर एटीएस ने कुख्यात तस्कर को पकडा

जयपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस ) टीम ने ऑपरेशन मरुद्रग चला कर कुख्यात तस्कर शंकर विश्नोई निवासी जिला चौहटन जिला बाड़मेर को पकड़ा। आरोपित पर पर 25 हजार रुपये की ईनाम था। आरोपित कई समय से पुलिस की पकड़ से दूर था।

एटीएस पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि कुख्यात तस्कर शंकर मादक द्रव्यों की तस्करी, शराब तस्करी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे अनेकों अपराधों में शामिल रहा है। शंकर लम्बे समय से हैदराबाद में फरारी काट रहा था और हाल ही वापस बाड़मेर आकर गुप्त रूप से फिर से तस्करी के धंधे में लगा था।

तस्कर शंकर के धंधे की डोर कई राज्यों से जुड़ी थी तथा वह कई तरह के अवैध धंधे में लिप्त था। जहाँ मादक द्रव्यों की तस्करी का काम मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैला था तो वहीं अवैध शराब की तस्करी के धंधे के तार बिहार तक जुड़े हुए थे।

शंकर अवैध शराब की तस्करी के मामले में बिहार में काफी दिनों तक जेल में भी रह चुका है। दबाव बढ़ने पर फरारी के लिए शंकर तेलंगाना के हैदराबाद में शरण लेकर रहा था।

विकास कुमार ने बताया कि मादक द्रव्यों के तस्करों तथा बड़े माफियाओं के खिलाफ एनटीएफ और एटीएस का ऑपरेशन निरंतर जारी हैं। पिछले एक महीने में छह कुख्यात तस्करों को टीम के द्वारा पकड़ा जा चुका हैं।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top