राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ व डीएम देर शाम ही अस्पताल पहुंचे और झुलसे लोगों का हालचाल लिया
वाराणसी,10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में चौक थाना क्षेत्र के संकठा गली स्थित आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में श्रृंगार और आरती के दौरान आग लगने से नौ लोग झुलस गए। झुलसे लोगों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। शनिवार देर शाम हुए इस हादसे की जानकारी पाते ही मौके पर प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सहित अन्य अफसर पहुंच गए। अफसरों और राज्यमंत्री ने चिकित्सकों को इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए।
रविवार को भी विभिन्न दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता झुलसे लोगों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचते रहे। हादसे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी दुख जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर लिखा कि वाराणसी के संकठा जी मंदिर के बगल में स्थित आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में आग लगने और कई श्रद्धालुओं के झुलसने की सूचना दुखद है। बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी से हादसे में घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी लेने के बाद अस्पताल में घायलों का हाल लिया।
उल्लेखनीय है कि सावन माह के पूर्णिमा तिथि पर नगर के अन्य मंदिरों की तरह आत्मा विश्वेश्वर मंदिर में परम्परानुसार रूई से श्रृंगार किया गया था। देर शाम सप्तऋषि आरती के दौरान अचानक एक जलता हुआ दीपक रूई पर गिर गया और आग लग गई। आग ने चंद सेकेंड में ही विकराल रूप ले लिया। हादसे के वक्त मंदिर के अंदर 30 से अधिक श्रद्धालु मौजूद थे। सभी को किसी तरह मंदिर से बाहर निकाला गया। इस दौरान शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), छह साल का कृष्णा, सत्यम, प्रिंस, बैकुंठ मिश्रा, देव नारायण समेत अन्य लोग झुलस गए। स्थानीय लोगों ने सभी लोगों को इलाज के लिए कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर चौक और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से धधक रही रूई की आग पर काबू पाया। उधर, कई झुलसे लोगों के परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में चले गए। डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल और एडीसीपी काशी ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
