
सिलीगुड़ी,14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस से पहले सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी में अपराधियों ने एटीएम लूटने की असफल कोशिश की है। हालांकि अपराधी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खोरीबाड़ी से बिहार जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एटीएम में बुधवार देर रात दो बजे करीब चार अपराधी घुसकर लूटने की कोशिश की। जब एटीएम लूटने में कामयाब नहीं हुए तो तोड़फोड़ कर निकल गए। बाद में घटना की सुचना पर नक्सलबाड़ी के सीआई, खोरीबाड़ी थाना प्रभारी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस विषय में एटीएम के संबंधित अधिकारी निरंजन मंडल ने बताया कि कल ही एटीएम में रुपये की लोडिंग किये गये थे। अपराधियों ने एटीएम लूटने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि अपराधियों ने एटीमएम में तोड़फोड़ की है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
