Delhi

आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखा पत्र, मांगा प्रवेश वर्मा का इस्तीफा

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने गुरूवार को हंसराज सेठी मार्ग पर बरसात में पेड़ गिरने से एक शख्स की मौत पर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि हंसराज सेठी मार्ग पर बरसात में पेड़ गिरने से आज एक पिता की मौत हो गई। जबकि बेटी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बरसात में दिल्ली सरकार की नाकामी की वजह से कई दिल्ली वाले अपनी जान गवां चुके हैं। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को तुरंत प्रभाव से पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बारिश को लेकर कोई तैयारियां नहीं की गईं। इसी का परिणाम है कि बरसात में हंसराज सेठी मार्ग पर पेड़ गिरने से एक बाइक चालक की मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा को अपने पद से तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top