BUSINESS

एटीएफ की कीमत में 1.4 फीसदी की कटौती, नई दरें लागू

विमान ईंधन के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 1.4 फीसदी तक की कटौती की है। एटीएफ के दाम में यह कटौती एक जुलाई से कीमतों में लगातार दो मासिक वृद्धि के बाद वैश्विक मानक दरों में कमी के चलते की गई है। नई दरें सोमवार से लागू हो गई हैं।

आईओसी की वेबसाइट के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली में विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,308.41 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 1.4 फीसदी घटकर 90,713.52 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इसी तरह मुंबई में एटीएफ की कीमत 86,077.14 रुपये घटकर 84,832.83 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई, जबकि चेन्नई और कोलकाता में कीमतें क्रमशः 94,151.96 रुपये और 93,886.18 रुपये प्रति किलोलीटर हो गईं।

उललेखनीय है कि वैट जैसे स्थानीय करों के आधार पर शहरों में कीमतें अलग-अलग होती हैं। विमान ईंधन के मूल्य कटौती से वाणिज्यिक एयरलाइनों पर बोझ कम होगा, जिनके लिए ईंधन परिचालन लागत का करीब 40 फीसदी हिस्सा है। हालांकि, इस संबंध में एयरलाइनों से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top