CRIME

एटीएफ ने अलीगढ़ में अवैध असलहा फैक्ट्री पकड़ी, तीन गिरफ्तार

एसटीएफ ने अवैध हथियार फैक्टरी पकड़ी

अलीगढ़, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूपी एसटीएफ ने मंगलवार काे क्वार्सी थाना पुलिस टीम के साथ सयुंक्त कार्रवाई करते हुए इलाके में संचालित एक अवैध असलहा फैक्टरी पकड़ी है। इस दौरान टीम ने तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में असलहे और बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

एसटीएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक क्वार्सी थाना के मौलाना आजाद नगर में बने एक मकान में अवैध असलहा बनाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद संबंधित थाना टीम के साथ छापा मारा गया है। मौके से तीन युवक अरशद, बब्लू और मनोज पकड़े गये। एसटीफ काे अवैध असलहा फैक्ट्री से 32 तमंचा 315 बोर, 34 बैरल, छह अधबने तमंचा, 161 पीत स्लाइडर/खटका समेत असलहा बनाने का उपकरण और अन्य चीजें बरामद हुई है। युवकाें से पूछताछ की जा रही है कि किनके इशारे पर यह काम हाे रहा था और इस काम में काैन-काैन शामिल है। जल्द ही बड़े गैंग का खुलासा किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top