WORLD

गाजा में इजराइली हमलों में कम से कम 62 लोगों की मौत

गाजा सिटी, 28 जून (Udaipur Kiran) । इजराइल की ओर से शुक्रवार रात और शनिवार को किए गए ताजा हवाई हमलों में गाजा में कम से कम 62 लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्यकर्मियों और स्थानीय अस्पतालों ने इस जानकारी की पुष्टि की है। मरने वालों में कई बच्चे, महिलाएं और विस्थापित लोग शामिल हैं।

गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनुस के निकट मुवासी क्षेत्र में एक टेंट शिविर पर हुए हमले में एक ही परिवार के तीन बच्चों और उनके माता-पिता की मौत हो गई। रिश्तेदारों ने बताया कि हमला उस समय हुआ जब वे सो रहे थे। बच्चों की दादी सुआद अबू तैमा ने रोते हुए कहा, “इन बच्चों ने क्या किया था? इनका क्या कसूर था?” घटना के बाद लोगों ने शवों को फूलों से ढंका और उनके माथे चूमकर विदाई दी।

गाजा सिटी में फिलिस्तीन स्टेडियम के पास विस्थापितों की शरणस्थली पर हमला हुआ, जिसमें 12 लोग मारे गए। इसके अलावा, आठ लोगों की मौत आसपास की इमारतों में हुई। शिफा अस्पताल के कर्मचारियों ने इनकी पुष्टि की है। नासर अस्पताल में 20 से अधिक शव लाए गए हैं।

शनिवार दोपहर को पूर्वी गाजा सिटी की एक सड़क पर भी हमला हुआ, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई। उनके शव अल-अहली अस्पताल लाए गए। वहीं, मध्य गाजा स्थित बुरेज शरणार्थी शिविर के प्रवेश द्वार पर एकत्र लोगों पर हुए हमले में दो लोगों की मौत हो गई, जिन्हें अल-अवदा अस्पताल ले जाया गया।

गाजा में लगातार बढ़ते हमलों ने पहले से ही भयावह मानवीय संकट को और विकराल बना दिया है। अस्पतालों में जगह की कमी हो रही है और शवगृहों में मृतकों के लिए पर्याप्त स्थान नहीं बचा है। संयुक्त राष्ट्र और विभिन्न मानवाधिकार संगठनों ने बार-बार संघर्षविराम और नागरिकों की सुरक्षा की अपील की है लेकिन हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top