
कानपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । अरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात कानपुर-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन कांवरियों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में एक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल से कुछ दूरी पर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना जंगलेश्वर मंदिर के पास हुई। जब कन्नौज जनपद के छिबरामऊ के भुलभूलियापुर गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार, विपिन कुमार और विनय कुमार उर्फ नन्हे तीनों एक ही बाइक से कांवर लेकर शिवराजपुर स्थित सरैया घाट खेरेश्वर महादेव के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए यहां पहुंचे थे। तभी देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रक चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने विपिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दो अन्य का बिल्हौर सीएचसी में इलाज चल रहा है।
एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव ने सोमवार को बताया कि देर रात इस हादसे में विपिन यादव की मौत हो गई है। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज किया जा रहा है। घटना को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक चालक को कुछ दूरी पर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
