

देवछठ पर किया पर्व स्नान,मंदिरों में पूजा कर मांगी मनौती
धौलपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । तीर्थराज मचकुंड सरोवर का वार्षिक लक्खी मेला शुक्रवार को पर्व स्नान के साथ संपन्न हो गया। दो दिन तक चले मेले में बडी संख्या में श्रद्वालुओं ने पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। मेले के दौरान दिन में भीषण गर्मी,उमस और शाम को हुई बरसात का भी लोगों की आस्था पर कोई प्रभाव नहीं पडा। श्रद्वालुओं ने पसीना बहाते और बरसात में भीगते हुए पर्व स्नान किया तथा मचकुंड सरोवर की परिक्रमा भी लगाई। मचकुंड मेले के दौरान श्रद्वालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए थे। पूर्वी राजस्थान के लक्खी मेलों में शुमार मचकुंड मेले में आज देवछठ के मौके पर पर्व स्नान हुआ। मेले में श्रद्वालुओं के पंहुचने का क्रम ऋषि पंचमी पर गुरूवार से ही हो गया था,जो आज शाम तक जारी रहा। श्रद्वालुओं ने अल सुबह मचकुंड सरोवर में पवित्र स्नान किया। इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ में नव दंपत्ति के मौहर और मौहरियां जल में विसर्जित कीं। इस दौरान महिलाओं ने परम्परागत रुप से मंगल गीत गाए तथा सरोवर के किनारों पर बने मंदिरों पर पूजा अर्चना भी की। मेले में श्रद्वालुओं की भारी तादाद के कारण मचकुंड सरोवर के किनारे बने घाटों पर तिल रखने को भी जगह नहीं बची थी। ऐसा ही हाल परिक्रमा मार्ग में बने प्राचीन बरामदों और मंदिरों का भी रहा। श्रद्वालुओं ने पूरी आस्था और विस्वास के साथ में मचकुंड महाराज की आरती उतारी तथा परिक्रमा भी लगाई। परिक्रमा के दौरान श्रद्वालुओं ने गुरूद्वारा शेर शिकार दाताबंदी छोड में आयोजित लंगर में प्रसाद ग्रहण किया तथा वापसी में शाह अब्दाल शाह बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी भी लगाई। मचकुंड मेले में सबसे ज्यादा आवक मध्यप्रदेश,हरियाणा,दिल्ली और उत्तर प्रदेश के श्रद्वालुओं की रही,जिन्होंने रात को ही सरोवर क्षेत्र में डेरा डाल दिया था। मचकुंड मेले के दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी और एसपी विकास सांगवान ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीणा और धौलपुर की उपखंड अधिकारी डा. साधना शर्मा दिन भर मचकुंड सरोवर क्षेत्र में डेरा डाले रहे। मेले के दौरान विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं की ओर से भण्डारे में भोजन तथा पेयजल की व्यवस्था की गई। मेले के दौरान पास के लोंगपुर पहाड,कबीर आश्रम तथा मौनी सिद्व गुफा पर भंडारे हुए तथा श्रद्वालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।
सुविधा और सुरक्षा की रहे माकूल इंतजाम…
धौलपुर। तीर्थराज मचकुंड सरोवर पर आयोजित होने वाले वार्षिक लक्खी मेले के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सुविधा और सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए। मेले में श्रद्धालुओं के डूबने जैसी संभावित दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कुंभ मेला की तर्ज पर ही जल पुलिस की व्यवस्था की गई। विशेष वोट में सवार पुलिस तथा गोताखोरों ने मचकुंड सरोवर के सभी घाटों की निगरानी करते हुए पूरे सरोवर क्षेत्र में पेट्रोलिंग की। इसके साथ ही महत्वपूर्ण सरोवर के घाटों पर विशेष प्रशिक्षित गोताखोरों की भी तैनाती की गई। पूरे मेला क्षेत्र की सीसीटीवी एवं ड्रोन के जरिए निगरानी की गई। वहीं, सादा वर्दी में भी पुलिस और आरएसी के जवान तैनात रहे। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट-गाइड, पुलिस मित्र तथा अन्य स्वयंसेवकों भी तैनात रहे। मचकुंड मेले में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया जिससे राउंड द क्लॉक श्रद्धालुओं की सुविधा तथा सुरक्षा संबंधी घोषणाएं की जाती रही।
मचकुंड सरोवर क्षेत्र के मंदिरों पर हुई विशेष पूजा…
धौलपुर। मचकुंड मेले के दौरान सरोवर क्षेत्र के सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। प्राचीन लाडली जगमोहन जू मंदिर,रियासत कालीन जगन्नाथ मंदिर, रानी गुरु मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर,राम जानकी मंदिर, मंगल भारती हनुमान मंदिर तथा मदन मोहन मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके साथ ही मचकुंड सरोवर क्षेत्र में स्थित मचकुंड महाराज के मंदिर पर भी आज विशेष आरती की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया। देव छठ के मौके पर आयोजित मचकुंड मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने सरोवर क्षेत्र की परिक्रमा की। यही नहीं श्रद्धालु महिलाओं ने परिक्रमा के दौरान मंगल गीत गए तथा परिक्रमा मार्ग में पत्थरों से छोटे घर बनाकर जीवन में सुख- शांति एवं समृद्धि की मनौतिया भी मानी। मचकुंड मेले के दौरान कई व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से श्रद्धालुओं के लिए जलपान एवं निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
