Uttar Pradesh

दिव्यांगों का जीवन आसान बनाने को संस्था उपलब्ध कराएगी सहायक उपकरण

f0435cd8497d2118a679d958ac652c56_476283965.jpg

वाराणसी, 30 जून (Udaipur Kiran) । अमेरिका से संचालित भारत में कार्य कर रही वॉइस ऑफ स्पेशली एबल्ड पीपल संस्था वाराणसी के दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराएगी। संस्था के संस्थापक प्रणव देसाई की पहल पर यह उपकरण दिव्यांगों को नि:शुल्क दिए जाएंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक डॉ उत्तम ओझा ने सोमवार दी।

डॉ ओझा ने बताया कि जुलाई माह के मध्य में दिव्यांगों को उच्च क्वालिटी के सहायक उपकरण, जो उनके जीवन यात्रा को सुगम बना सके वितरित किए जाएंगे।

डॉ ओझा के अनुसार उपकरणों में अत्याधुनिक तकनीक से बना स्मार्ट ग्लास भी शामिल है। इस ग्लास की विशेषता है जो दृष्टि बाधित दिव्यांग है अब उन्हें छड़ी लेकर नहीं चलना पड़ेगा। स्मार्ट ग्लास के सहारे वह अपनी मंजिल को तय करेंगे। कान की मशीन, सीपी वॉकर, वॉकर, वैशाखी, क्रचर, साइनेबल ऐप दिव्यांग जनों को प्रदान किए जाएंगे। या फिर ये उपकरण ऐसे दिव्यांगजनों को दिए जाएंगे जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है। यदि उनकी वार्षिक आय तीन लाख से अधिक होती है तो उन्हें सब्सिडी पर उपकरण दिए जाएंगे। इसमें ऐसे अनेक उपकरण जो भारत सरकार एडिफ योजना के अंतर्गत नहीं देती है वह भी सब्सिडी रेट पर उपलब्ध हैं। इसके लिए दिव्यांगजन आवेदन कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top