
जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बीकानेर एसयू टीम ने कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना गंगाशहर जिला बीकानेर के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) अरुण कुमार मिश्रा को दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी बीकानेर एसयू टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके खिलाफ पुलिस थाना गंगाशहर में दर्ज परिवाद में मदद करने की एवज में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) अरुण कुमार मिश्रा 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी बीकानेर एसयू के प्रभारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) अरुण कुमार मिश्रा को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
