CRIME

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते  गिरफ्तार

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते  गिरफ्तार

जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना मेड़ता सिटी जिला नागौर के सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) रामस्वरूप को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि एसीबी की नागौर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध पुलिस थाना मेड़ता सिटी में दर्ज प्रकरण में मदद करने व अन्य परिवार जनों को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) रामस्वरूप पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया, जिसमें सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) रामस्वरूप द्वारा पचास हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर जल्द से जल्द रिश्वत राशि देने के लिए दबाव बनाना पाया गया। इसके बाद परिवादी के भाई को थाने बुलाकर डरा धमकाकर तीस हजार रुपये रिश्वत राशि प्राप्त कर बीस हजार रुपये की रिश्वत पूर्व में तयशुदा अनुसार देने के लिए परिवादी के परिचितों के साथ बार बार सूचना भिजवा कर रिश्वत देने के लिए दबाव बनाया गया। जिस पर एसीबी नागौर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) रामस्वरूप को बीस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran)