
लोन की शेष धनराशि डेढ़ लाख रुपए का चेक देने के एवज में ली थी रिश्वतभ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम के प्रभारी व इंस्पेक्टर नवल मरवाह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
मुरादाबाद, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा हसनपुर जनपद अमरोहा में कार्यरत सहायक एमटीएस अनोज कुमार सिंह को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सहायक ने यह रिश्वत लोन की शेष धनराशि डेढ़ लाख रुपए का चेक देने के एवज में ली थी।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन की ट्रैप टीम के प्रभारी व इंस्पेक्टर नवल मरवाह ने बताया कि जनपद अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के ग्राम मगरौली निवासी कमल सिंह पुत्र हर प्रसाद ने भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद मंडल कार्यालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया था कि अमरोहा के थाना अमरोहा देहात ग्राम जलालपुर निवासी व उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा हसनपुर जनपद अमरोहा में कार्यरत सहायक एमटीएस व अनोज कुमार सिंह पुत्र स्व देवी सिंह ने उसके लोन की शेष धनराशि डेढ़ लाख रुपए का चेक देने के एवज में 20 हजार रुपये बताैर रिश्वत मांग कर रहा है।
इंस्पेक्टर नवल मरवाह ने बताया कि इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाया और गुरुवार दोपहर 11: 30 मिनट पर शिकायतकर्ता कमल सिंह को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा हसनपुर के नजदीक बुलाया और रंग लगे ₹20,000/- के नोट थमा दिए। इसके बाद कमल सिंह उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा हसनपुर में पहुंचा और दोपहर 11:55 पर उसने सहायक एमटीएस अनोज कुमार सिंह को एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए रंग लगे ₹20,000 के नोट थमा दिए जैसे ही आरोपित ने ₹20,000 लेकर अपनी जेब में रखा,तुरंत एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया और गिरफ्तार कर थाना हसनपुर ले आई। इंस्पेक्टर नवल मरवाह ने बताया कि रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए सहायक एमटीएस अनोज कुमार सिंह के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल