-आराेपी करनाल का रहने वाला, गुरुग्राम में किराये पर रहता है
-सेंकड़ों सीसीटीवी कैमरों फुटेज की जांच के अवलोकन तथा टेक्निकल जांच पर की गिरफ्तारी
गुरुग्राम, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । यहां राजीव चौक पर कैब का इंतजार कर रही मॉडल के सामने अश्लील करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुरुग्राम में किराए पर रहता है और भारी-भरकम पैकेज पर एक कम्पनी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने साेमवार काे बताया कि सेंकड़ों सीसीटीवी कैमरों फुटेज की जांच व तकनीकी जांच के बाद आराेपी काे गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर चार अगस्त को एक पोस्ट युवती (मॉडल) द्वारा डाली गई थी। युवती ने बताया कि वह किसी काम से गुरुग्राम से जयपुर गई थी। जयपुर से बस लेकर तीन अगस्त की सुबह दिल्ली-जयपुर हाइसे पर गुरुग्राम के राजीव चौक पर पहुंच गई। घर जाने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी। इस दौरान उसने एक युवक को उसे देखकर अश्लील हरकतें करते हुए देखा। पहले तो उसने उसे नजरअंदाज किया, लेकिन उसकी हरकतें इतनी गंदी थी कि उसे उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करवाने के लिए वीडियो बनाना पड़ा। इस युवक ने मास्क डाला हुआ था। कंधे से आगे की तरफ बैग टांगकर पेंट की जिप खोलकर उसके सामने गंदगी हरकत करने लगा। वायरल वीडियो में युवती ने कहा कि वह उसके आसपास घूम रहा था। उसने बताया कि यह देखकर उसे बहुत गुस्सा आ रहा था। उसने कैब चालक को कई बार कॉल किया, लेकिन उसने पिक नहीं किया। इस घटिया युवक से बचने के लिए उसने दूसरी कैब बुक की और वहां से चली गई।
सोशल मीडिया पर युवती का वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज कर लिया और युवक की पहचान में जुट गई। मामले में सिविल लाइंस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्ण, के नेतृत्व में एल/एएसआई ममता ने पुलिस टीम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान के लिए प्रयास किए। पुलिस ने घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को सेक्टर-49, गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान करनाल के अभिलाष कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई। आरोपी अभिलाष कुमार ने एम.टेक. की हुई है। वह गुरुग्राम में सेक्टर-11 में किराए के मकान में रहता है। वह शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। आरोपी सेक्टर-49, गुरुग्राम में स्थित एक कम्पनी में 14 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर सहायक प्रबंधक के पद पर नौकरी करता है। कम्पनी में जाने के लिए यह अपने किराए के मकान से राजीव चौक होकर जाता है। वह चार अगस्त को अपने बेटे के स्कूल से वापस अपने किराए के कमरे पर जा रहा था। रास्ते में राजीव चौक पर रुका था और इसी दौरान उसने मॉडल युवती को देखकर गंदी हरकत की।
(Udaipur Kiran)
