Chhattisgarh

कोरबा ज‍िला जेल से कैदि‍यों के भागने के मामले में सहायक जेल अधीक्षक निलंबित

जिला जेल कोरबा

कोरबा, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोरबा ज‍िला जेल से चार बंदियों के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सहायक जेल अधीक्षक विजयानंद सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले बीते साेेेेेमवार को तीन जेल पहरियों को भी निलंबित किया गया था।

जेल ब्रेक के बाद से पुलिस ने चारों फरार बंदियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। इस बीच, सिद्धार्थ तिवारी एसपी कोरबा ने फरार बंदियों की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि, जेल ब्रेक के मामले में जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top