Haryana

मीडिया अपराधियों के महिमामंडन की प्रवृत्ति को छाेड़े, विधानसभा ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेते नेता व स्पीकर

-नाम व तस्वीरों को प्रकाशित करने से करें गुरेज

चंडीगढ़, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा में मानसूनसत के अंतिम दिन बुधवार को कानून एवं व्यवस्था पर विपक्ष द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह चिंता व्यक्त की गई कि कुछ सोशल मीडिया मंचों पर गैंगस्टरों और अपराधियों को महिमामंडित करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। इस विषय पर गंभीर चर्चा के बाद सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर मीडिया मंचों को यह प्रस्ताव भेजने पर सहमति जताई।

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने सरकार की ओर से यह प्रस्ताव सदन में रखा। उन्होंने कहा कि अपराधियों का महिमामंडन हमारे युवाओं में उनकी छवि को एक नायक के रूप में प्रस्तुत करता है। यह प्रवृत्ति न केवल समाज की सांस्कृतिक एवं नैतिक नींव को कमजोर करती है, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिन-रात कार्यरत पुलिस बल की मेहनत को भी आघात पहुँचाती है।

उन्होंने कहा कि सदन का मत है कि सभी मीडिया संस्थानों को अपराधियों और गैंगस्टरों के किसी भी प्रकार के महिमामंडन से परहेज करना चाहिए। उनके नाम और तस्वीरें तो बिल्कुल नहीं प्रकाशित की जानी चाहिए। सदन में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया जिसमें मीडिया मंचों से पुरजोर आग्रह किया गया कि वे अपराधियों के महिमामंडन की प्रवृत्ति को पूरी सजगता से हतोत्साहित करें और इसके स्थान पर ऐसे विचारों और व्यक्तित्वों को प्राथमिकता दें जो नई पीढ़ी को शिक्षा, परिश्रम और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने भी स्वयं को इस प्रस्ताव से जोड़ा और आश्वासन दिया कि हरियाणा विधानसभा की ओर से यह प्रस्ताव सभी मीडिया मंचों तक पहुँचाया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top