Gujarat

आगामी समय में बनासकांठा जिले में देश का सबसे बड़ा ब्रीडिंग सेंटर स्थापित होगा : विधानसभा अध्यक्ष

बनासकाँठा में ‘वाइब्रेंट गुजरात, वाइब्रेंट बनासकाँठा’
बनासकाँठा में ‘वाइब्रेंट गुजरात, वाइब्रेंट बनासकाँठा’
बनासकाँठा में ‘वाइब्रेंट गुजरात, वाइब्रेंट बनासकाँठा’

– बनासकांठा में ‘वाइब्रेंट गुजरात, वाइब्रेंट बनासकांठा’ अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ

गांधीनगर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुजरात में निवेश आकर्षित करने तथा रणनीतिक भागीदारी बनाने के लिए वाइब्रेंट गुजरात आयोजित किया जाता है, जो देश के अन्य राज्यों के लिए मॉडल बना है। इस वर्ष सरकार द्वारा वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंसेज का आयोजन किया गया है, जिसके अनुसंधान में शुक्रवार को बनासकांठा जिले में विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी तथा उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत की उपस्थिति में ‘वाइब्रेंट गुजरात, वाइब्रेंट बनासकांठा’ अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।

राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि इस कार्यक्रम में मंच पर से 283 करोड़ रुपए के लगभग 6 एमओयू किए गए, जिसमें सड़क एवं भवन विभाग-बनासकांठा द्वारा एसपीजी इन्फ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के साथ 210 करोड़ रुपये का एमओयू किया गया। सरकार के अलग-अलग विभागों के कुल 11 हेल्प डेस्क तथा औद्योगिक इकाइयों के मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट की प्रदर्शनी के लिए कुल 36 स्टॉल लगाए गए। विधानसभा अध्यक्ष एवं महानुभावों ने इन स्टॉल का उद्घाटन कर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उद्योग को समर्पित फिल्म का प्रदर्शन किया गया तथा महानुभावों के करकमलों से मंच पर से लाभार्थियों को विभिन्न लाभ वितरित किए गए।

कार्यक्रम में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए विधानसभाध्यक्ष शंकरभाई चौधरी ने कहा कि आयातकों व निर्यात बढ़ाने के लिए तथा उद्योगों को प्रोत्साहन देकर आज देश में अनेक सरल पॉलिसियां लागू की गई हैं। मेक इन इंडिया तथा मेड इन इंडिया जैसे अभियान देश के लोगों को निरंतर उद्योगों के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। नागरिकों को स्वदेशी उत्पाद अपना कर देश के विकास में योगदान देना चाहिए। उन्होंने उपस्थितों से कहा कि कम्फर्ट जोन से बाहर आकर नए व्यवसाय-रोजगार करने की शुरुआत करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारा देश व्यवसाय-रोजगार के लिए विशाल मार्केट उपलब्ध कराता है। आज बनासकांठा अनेक क्षेत्रों में राज्य में पहले स्थान पर है। जिले में मारबल, एग्रो, डेयरी सहित अनेक व्यवसाय अग्रसर बने हैं। उन्होंने प्रोडक्ट की वैल्यूएडिशन करके बिक्री करने का आह्वान किया। आज एआई तथा वर्चुअल दुनिया में ब्रैंडिंग एवं बिक्री करना आसान बना है। उन्होंने उपस्थितों के समक्ष बनास डेयरी का उदाहरण देते हुए कहा कि बनास डेयरी ने अनेक नए स्टार्टअप शुरू किए और पिछले 10 वर्ष में 23 हजार करोड़ रुपये का नेटवर्क बनाया है। बनासकांठा में लगभग 28 लाख 50 हजार पशु हैं। बनास डेयरी ने पशु गोबर गैस आधारित लगभग पांच सीएनजी पंप बनाए हैं। इससे पशुपालकों को भी गोबर से आय मिलने लगी है तथा पर्यावरण संरक्षण का कार्य भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोडक्ट की क्वालिटी बनाए रखना, नई खोजें करना व तकनीकें अपनाना, इनोग्रेशन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगामी समय में बनासकाँठा जिले में देश का सबसे बड़ा ब्रीडिंग सेंटर बनेगा।

उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्ष 2003 से शुरू हुए वाइब्रेंट गुजरात के माध्यम से देश में गुजरात को विकास की अग्रिम पंक्ति में लाने में सफलता मिली है। आज विश्व की 500 शीर्षस्थ कंपनियों में 100 कंपनियां गुजरात में आई हैं, जिनके जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। प्रति व्यक्ति आय 18,753 रुपये से बढ़कर आज 2 लाख 73 हजार रुपये हुई है। जीडीपी 8.4 प्रतिशत के साथ बढ़ रही है।

गौरतलब है कि गुजरात में आगामी समय में विभिन्न चार अंचलों में वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉफ्रेंसेज आयोजित होने वाली हैं, जिनमें 9 व 10 अक्टूबर, 2025 को मेहसाणा में उत्तर गुजरात वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इसमें विभिन्न पांच कैटेगरीज में माइक्रो स्मॉल एंटरप्राइज-एमएसई अवॉर्ड दिए जाएंगे।

इस कार्यक्रम में विधायक सर्व अनिकेतभाई ठाकर, प्रवीणभाई माली, मावजीभाई देसाई, उद्योग आयुक्त पी. स्वरूपजी, जिला कलेक्टर मिहिर पटेल, जिला विकास अधिकारी एम. जे. दवे सहित जिले के उद्यमी-उद्योगपति-उद्योगकार उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top