
अयोध्या, 24 जून (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंगलवार को अपने परिवार सहित श्री राम जन्मभूमि मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के दिव्य दर्शन किए तथा प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं लोकमंगल की कामना करते हुए प्रभु चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महामंत्री मंदिर में उपस्थित रहे।
अयोध्या सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया और प्रशासन ने गार्ड आफ आनर दिया।
इस अवसर पर उन्होंने समाजवादी पार्टी से निष्कासित तीनों विधायकों के राजनीतिक भविष्य को लेकर कहा कि जो नियम है उस नियम के मुताबिक कोई भी विधायक पार्टी के मंशा के अनुरूप काम नहीं करता है तो उस पार्टी का अधिकार होता है कि रूल 10 के अंतर्गत अध्यक्ष के समक्ष अपनी पिटिशन दाखिल कर सके। पिटीशन का निर्णय गुण दोष के आधार पर होता है।
इस प्रकरण में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उनकी सदस्यता को लेकर किसी भी प्रकार का पिटिशन नहीं लगा है।
जो विधायक किसी राजनीतिक दल से निष्कासित होते हैं उनको असंबद्ध रूप से मान्यता मिलती है।
अभी कल उन्होंने निष्कासन किया है इसकी आधिकारिक सूचना मेरे पास नहीं है।
जो सदस्य निष्कासित हुए हैं उनको अलग से मान्यता देने के लिए भी किसी प्रकार का कोई भी आवेदन मेरे पास नहीं है। जिस समय आवेदन आएगा उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
