
रायपुर 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर में भारतीय जनता युवा माेर्चा ने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर आज बुधवार काे युवा संसद का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया। यूथ पार्लियामेंट में उप-मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री टंक राम वर्मा और प्रदेश भर के युवा शामिल हुए हैं। इस कार्यक्रम में आपातकाल के दौरान क्या हुआ इसे बताया जाएगा। वहीं शाम को समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
