
नई दिल्ली/ जयपुर, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने बुधवार को केंद्रीय कानून एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की।
इस सौहार्दपूर्ण मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राजस्थान के विकास, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और विधायी कार्यप्रणाली में नवाचार के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। देवनानी ने राजस्थान विधानसभा में चल रहे नवाचारों, डिजिटलीकरण तथा युवा पीढ़ी को लोकतंत्र से जोड़ने के प्रयासों की जानकारी भी दी।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने राजस्थान विधानसभा की गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में विधायिका की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने राज्य व केंद्र के बीच समन्वय को और अधिक सशक्त बनाए जाने पर बल दिया। शिष्टाचार मुलाकात सौहार्द, संवाद और सहयोग की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में हुई।
—————
(Udaipur Kiran)
