
छपरा, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हो चुकी है। इसके साथ ही जिला के सभी 10 विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने फॉर्म-1 में नोटिस प्रकाशित कर दिया है। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने पत्रकार वार्ता में कहीं।
जिलाधिकारी ने बताया कि छ्ह विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन जिला मुख्यालय में स्वीकृत किए जाएंगे जबकि मढ़ौरा में दो और सोनपुर अनुमंडल में दो विधानसभा के लिए नामांकन भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि समाहरणालय परिसर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में एकमा के लिए, डीसीएलआर छपरा सदर कार्यालय में मांझी के लिए, जिला भू-अर्जन कार्यालय में गड़खा (अजा) के लिए, डीआरडीए कार्यालय के प्रथम तल पर बनियापुर के लिए, ग्राउंड फ्लोर पर अमनौर के लिए, छपरा अनुमण्डल कार्यालय में छपरा के लिए जबकि मढौरा अनुमण्डल परिसर के एसडीएम कार्यालय में मढ़ौरा व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में तरैया वहीं सोनपुर अनुमण्डल परिसर के एसडीएम कार्यालय में सोनपुर व भूमि सुधार उप समाहर्त्ता कार्यालय में परसा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने हेतु निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है।
अभ्यर्थियों को नामांकन फॉर्मेट के किट उसी कार्यालय से प्राप्त होंगे। इसके लिए समान्य वर्ग को 10 हजार और एससी-एसटी को पांच हजार की नाजिर रसीद कटवानी होगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आरओ कक्ष के साथ हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। जहां उन्हें वांछित जानकारियां प्राप्त हो सकती हैं।
नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध होगी। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर पर सभी आरओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। वहीं उनके स्तर पर भी गहन कार्यशाला का आयोजन कर व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया जा चुका है। सभी विधानसभा में एकरूपता, पारदर्शिता और निष्पक्षता की हिदायत दी गयी है। इसके अलावा जिला स्तर पर गठित कोषांग सहायता या मार्गदर्शन के लिए तत्पर रहेंगे। प्रत्येक स्तर पर सीसी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। प्राप्त नामांकन पत्रों के उसी दिन आयोग के साइट पर अपलोड करने और आरओ नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने का निदेश दिया गया है।
11 एवं 12 को नहीं नहीं होंगे नामांकन
डीएम ने बताया कि आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी। वहीं अंतिम तिथि 17 अक्टूबर नियत है। परंतु आयोग के निदेशानुसार एनआई ऐक्ट 1881 के तहत अवकाश के दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाते हैं। इस प्रकार 11 एवं 12 अक्टूबर को सरकारी अवकाश होने के कारण नामांकन दाखिल करने के लिए अभ्यर्थियों को आज के बाद 13 से 17 अक्टूबर का ही वक्त मिलेगा। नामांकन पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 03:00 बजे तक प्राप्त किये जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / सुरभित दत्त
