HimachalPradesh

स्वतंत्रता दिवस पर हमीरपुर में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे ध्वजारोहण

होमगार्ड, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां भाग लेंगी

हमीरपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के मैदान में शुक्रवार को आयोजित किए जाने वाले 79वें जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे। वह सुबह 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे और भव्य परेड की सलामी लेंगे। इस परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और एनएसएस की टुकड़ियां भाग लेंगी। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि मौसम के खराब रहने की स्थिति के मद्देनजर भी आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए सभी संबंधित विभागों और नगर निगम के अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उपायुक्त ने सभी हमीरपुरवासियों से जिला स्तरीय समारोह में भाग लेने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top