HimachalPradesh

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने नोहराधार सीएचसी भवन निर्माण का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

विधानसभा उपाध्यक्ष ने रेणुका विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा कर लिया नुकसान का जायजा

नाहन, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष विनय कुमार ने वीरवार को अपने सिरमौर दौरे के दौरान नोहराधार में लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि भवन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर विधिवत उद्घाटन किया जाए ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

उपाध्यक्ष ने बताया कि इस सीएचसी भवन के निर्माण से नोहराधार सहित आसपास की पंचायतों के सैकड़ों लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि भवन में सभी आधारभूत सुविधाएं और आधुनिक चिकित्सा उपकरण जल्द उपलब्ध करवाए जाएंगे।

विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत 200 चिकित्सकों और 400 नर्सिंग स्टाफ के पदों को भरा जाएगा और उन्हें दूरदराज क्षेत्रों में भी तैनात किया जाएगा।

निरीक्षण के उपरांत उपाध्यक्ष ने चौरास गांव का दौरा कर हाल ही में भूस्खलन की चपेट में आकर मृतक शीला देवी के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

अपने प्रवास के दौरान उन्होंने नोहराधार, चौरास, घंडूरी, चाड़ना, सैल और हरिपुरधार क्षेत्रों में लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बडोल से कुणा सड़क को शीघ्र खोला जाए, दयुड़ी खडाह में पेयजल सुविधा बहाल की जाए और ग्राम पंचायत टिकरी डकासना के धरडिया गांव में भूमि की गिफ्ट डीड प्रक्रिया को पूरा कर सड़क कार्य प्रारंभ किया जाए।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top