नाहन, 15 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 16 से 18 सितंबर तक जिला सिरमौर के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष 16 सितंबर को प्रातः 11 बजे उपायुक्त कार्यालय नाहन में अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुकाजी मेला के आयोजन को लेकर होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा दोपहर बाद 4 बजे धारटीधार में मानसून प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे तथा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष 17 सितंबर को दोपहर बाद 4 बजे चोकर में मानसून प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे उपाध्यक्ष 6 बजे नोहराधार में भी लोगों की समस्याओं को सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष 18 सितंबर को प्रातः 10 बजे चोरास में तथा दोपहर 1 बजे हरिपुरधार में मानसून प्रभावित गांवों का दौरा कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुनेंगे। इसके उपरांत उपाध्यक्ष 4 बजे संगडाह में भी क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
