
गुवाहाटी/ न्यूयार्क, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम की चाय की 200 वर्षों की रंगीन यात्रा को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित समर फैंसी फूड शो में प्रस्तुत किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर ‘अतुल्य असम’ की ब्रांडिंग के तहत न केवल राज्य की चाय के स्वाद को दुनिया के सामने लाया गया, बल्कि उसके सांस्कृतिक महत्व को भी दर्शाया गया।
मशहूर शेफ विकास खन्ना जैसे विशेष अतिथियों ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया और असम की चाय की प्रशंसा करते हुए इसका समर्थन किया। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि को असम के लिए गर्व की बात बताया और कहा कि वैश्विक स्तर पर असम की चाय को मिली यह मान्यता राज्य के उत्पादों की गुणवत्ता को प्रमाणित करती है।
————–
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
