Assam

असम की कछार पुलिस ने 9 करोड़ रुपये मूल्य की याबा टैबलेट की जब्त

असमः कछार पुलिस द्वारा पकड़ा गया याबा टैबलेट्स।

कछार (असम), 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम की कछार पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए एक ट्रक से नौ करोड़ रुपये मूल्य के याबा टैबलेट्स बरामद किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ ट्रक को जब्त कर लिया है।

कछार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नोमल महत्ता ने आज जिला पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने सिलचर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में सिलचर-आइजोल बाईपास पर मादक पदार्थों के अवैध परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान शुरू किया। आइजवाल (मिजोरम) से आ रहे एक एसएमएल ट्रक (एएस-11ईसी-8622) को रोका और उसकी तलशी ली।

वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गुप्त खानों (कक्षों) से 30 हजार संदिग्ध याबा टैबलेट वाले काले पॉलीथीन में लिपटे तीन पैकेट बरामद किए। अभियान के दौरान मादक पदार्थों के अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है।

एसएसपी ने बताया कि जब्त वस्तुओं की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 9 करोड़ रुपये है। मादक पदार्थों को स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया है। ड्रग डिटेक्शन किट द्वारा की गई जांच में मेथामफेटामाइन के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला है कि अवैध पदार्थ को आइजोल से लाया गया है। मामले की जांच जारी है। हालांकि, इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।

——-

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top