
गुवाहाटी, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सेमिकॉन इंडिया 2025 में असम ने पहली बार स्वदेशी सेमीकंडक्टर चिप्स प्रदर्शित कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि प्रदर्शनी में दिखाए गए दो चिप्स असम की ओर से भारत के चिप निर्माण सफर को नई दिशा दे रहे हैं।
प्रदर्शनी में टाटा ओसैट चिप और न्यूरल एम्प्लीफायर फ्रंटेंड आईसी, जिसे एनआईटी सिलचर ने विकसित किया है, मुख्य आकर्षण रहे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि असम अब देश के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम में एक अहम भूमिका निभा रहा है और तकनीकी विकास की यात्रा में लगातार योगदान दे रहा है।
मुख्यमंत्री ने इसे राज्य के लिए एक बड़ा मील का पत्थर बताया और कहा कि यह प्रदर्शन दर्शाता है कि असम अब हाई-टेक इंडस्ट्री और इनोवेशन की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कहा कि भारत अब इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन के अगले चरण की तैयारी कर रहा है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार जल्द ही नया डिज़ाइन-लिंक्ड इंसेंटिव (डीएलआई) स्कीम लाने जा रही है, जिससे चिप डिज़ाइन को बढ़ावा मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
