HEADLINES

असम के दिग्गज पार्श्व गायक ज़ुबीन गर्ग का सिंगापुर में एक दुर्घटना में निधन

पार्श्व गायक ज़ुबीन गर्ग । फाइल फोटो

गुवाहाटी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग (52) का सिंगापुर में एक दर्दनाक स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया। जुबीन को समुद्र से निकालकर पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

प्रसिद्ध असमिया गायक, अभिनेता और संगीत जगत के दिग्गज ज़ुबीन गर्ग, जिन्हें फिल्म गैंगस्टर के हिट गाने या अली के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है, का सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए एक हादसे में दुखद निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बचाया और पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। गहन चिकित्सा देखभाल के बावजूद, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

ज़ुबीन नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में शामिल होने सिंगापुर गए थे, जहां आज उन्हें परफॉर्म करना था। उनके आकस्मिक निधन से प्रशंसक और पूरा असमिया समुदाय स्तब्ध है और भारतीय संगीत जगत में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है।

असम, पूर्वोत्तर और अन्य जगहों से श्रद्धांजलि और संवेदनाएं आ रही हैं। इस क्षेत्र के सबसे प्रिय कलाकारों में से एक के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गयी है।

उल्लेखनीय है कि जुबीन गर्ग का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के जोरहाट में हुआ था। उनका बचपन से ही संगीत से लगाव था। असमिया और बंगाली संगीत जगत में उन्हें एक सुपरस्टार सिंगर और म्यूजिक कंपोजर माना जाता है। उन्होंने 30 से ज्यादा भाषाओं में गाने गाए।

बॉलीवुड में भी जुबीन गर्ग ने अपनी खास जगह बनाई। साल 2006 की फिल्म ‘गैंगस्टर’ का गाना ‘या अली’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। इसके अलावा उन्होंने ‘दिल तू ही बता’ (कृष 3), ‘जाने क्या चाहे मन बावरा’ (प्यार के साइड इफेक्ट्स) और कई अन्य हिट गाने गाए।

संगीत के अलावा जुबीन समाजसेवा में भी सक्रिय थे। वे असम की सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ाने और युवाओं को अपने क्षेत्रीय संगीत से जोड़ने के लिए लगातार काम करते रहे।

————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top