Assam

असम के स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल ने कई स्वास्थ्य परियोजनाओं का किया उद्घाटन

रंगिया चिकित्सालय में डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल।

गुवाहाटी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सिंचाई विभाग के मंत्री अशोक सिंघल ने शनिवार को कामरूप ग्रामीण और बाक्सा जिले का दौरा कर कई स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत की।

सबसे पहले उन्होंने रंगिया आदर्श चिकित्सालय में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत छह बेड वाले निःशुल्क डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ किया। मंत्री ने कहा कि इस पहल से लगभग ढाई लाख लोगों को लाभ मिलेगा और विशेषकर किडनी रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इसके बाद मंत्री सिंघल ने रंगिया सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस मौके पर रंगिया के विधायक भवेश कलिता और हाजो की विधायक सुमन हरिप्रिया भी उपस्थित रहीं।

दोपहर बाद मंत्री ने मलोचरन ब्रह्म ककलाबाड़ी आदर्श चिकित्सालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजित सभा में उन्होंने कहा, “बीमारी से बचाव इलाज से ज्यादा महत्वपूर्ण है। हर नागरिक को योग, पैदल चलना और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।” कार्यक्रम में एक स्मृतिग्रंथ का भी विमोचन किया गया।

इसके अलावा मंत्री ने गाती मिनी प्राइमरी हेल्थ सेंटर की आधारशिला रखी और निमुआ आदर्श चिकित्सालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक सरकारी अस्पताल में मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराना है। अभी तक 353 आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।

आज के कार्यक्रमों में असम के हस्तशिल्प एवं वस्त्र मंत्री उर्खाओ गौरा ब्रह्म, भबानीपुर के विधायक फणिधर तालुकदार, बीटीआर के कार्यकारी सदस्य गौतम दास, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम के कार्यकारी निदेशक डॉ. मनोज कुमार चौधरी, आयुष विभाग की निदेशक डॉ. इंदुनेशी दास और अन्य कई वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top