Assam

असम सरकार ने श्यामकानु महंत से जुड़े आयोजनों पर लगाई रोक, वित्तीय सहायता भी बंद

जुबीन

– जुबीन गर्ग मृत्यु की सीआईडी जांच जारी

गुवाहाटी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को घोषणा की कि राज्य सरकार ने श्यामकानु महंत और उनसे जुड़े सभी संगठनों को राज्य में किसी भी प्रकार का कार्यक्रम या उत्सव आयोजित करने से प्रतिबंधित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि सिंगापुर में गायक जुबिन गर्ग की रहस्यमय मौत के मामले में श्यामकानु महंत का नाम चर्चा में है और उनके विरुद्ध राज्य के अलग-अलग थानों में 60 मामले दर्ज कराए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि महंत या उनसे जुड़े आयोजनों को अब राज्य की ओर से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता, विज्ञापन या प्रायोजन नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा, असम सरकार केंद्र सरकार से भी अपील करेगी कि श्यामकानु महंत या उनके संगठनों को किसी भी प्रकार की वित्तीय मदद या प्रायोजन उपलब्ध न कराए।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top