Assam

असम सीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा तस्वीर।

गुवाहाटी, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी केवल एक नेता ही नहीं, बल्कि सभी भारतीयों के लिए एक पिता तुल्य व्यक्तित्व थे। उन्होंने कठिन समय में देश का नेतृत्व किया और भारत को विश्व पटल पर एक सशक्त पहचान दिलाई।

उन्होंने याद किया कि अटल जी ने पोखरण परमाणु परीक्षण से लेकर देशभर में सड़कों के जाल बिछाने, संपर्क योजनाओं को गति देने और अंत्योदय की भावना को आगे बढ़ाने तक, निरंतर जनसेवा का कार्य किया।

सरमा ने कहा, “आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं नमन करता हूं। अटल जी के आदर्श हमें निरंतर प्रेरित करते रहेंगे।”

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top