
गुवाहाटी, 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को पूर्व सांसद डॉ. राजदीप रॉय को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिलचर के सांसद रहने के दौरान डॉ. रॉय ने शहर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए लगातार परिश्रम किया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि वर्तमान में डॉ. रॉय त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी की शक्ति को बढ़ाने के कार्य में जुटे हुए हैं।
डॉ. शर्मा ने मां कामाख्या और श्रीमंत शंकरदेव से डॉ. रॉय के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना भी की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
