Jammu & Kashmir

एएसकेपीसी ने करमयोगी पं. ए.एन. वैष्णवी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, पद्मश्री सम्मान की सिफारिश

एएसकेपीसी ने करमयोगी पं. ए.एन. वैष्णवी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, पद्मश्री सम्मान की सिफारिश

जम्मू, 30 जून (Udaipur Kiran) । करमयोगी पं. ए.एन. वैष्णवी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ऑल स्टेट कश्मीरी पंडित कांफ्रेंस (एएसकेपीसी) की एक विशेष बैठक डुरगानगर स्थित एएसकेपीसी भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एएसकेपीसी के अध्यक्ष आर.के. वांगनू ने की। इस अवसर पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके समाज कल्याण हेतु किए गए अतुलनीय योगदान को याद किया गया। बैठक में वक्ताओं ने स्वर्गीय पं. वैष्णवी को एक महान आत्मा और सच्चे जनसेवक के रूप में याद किया, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विस्थापित कश्मीरी पंडित समुदाय के लिए समर्पित भाव से कार्य किया। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी समाज को एकजुट रखा और उसकी समस्याओं को मजबूती से उठाया।

समुदाय के सदस्यों ने पं. वैष्णवी की निष्कलंक निष्ठा, ईमानदारी और निस्वार्थ सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने कश्यप भूमि की मांग सहित कई अहम मुद्दों को प्रखरता से उठाया।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top