RAJASTHAN

सड़क हादसे में आसींद के चाय व्यापारी दंपती की मौत

सड़क हादसे में आसींद के चाय व्यापारी दंपती की मौत पुत्र-पुत्रवधू व पुत्री घायल, परिजनों ने किया नेत्रदान
सड़क हादसे में आसींद के चाय व्यापारी दंपती की मौत पुत्र-पुत्रवधू व पुत्री घायल, परिजनों ने किया नेत्रदान

भीलवाड़ा, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में हुए आज भीषण सड़क हादसे में आसींद कस्बे के प्रतिष्ठित चाय व्यापारी गौतम कावड़िया (48) और उनकी पत्नी अरुणा कावड़िया (44) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उनका पुत्र ऋषभ (25), पुत्रवधू जानवी और पुत्री सोनम गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन नाकोड़ा भैरव के दर्शन कर ईको कार से आसींद लौट रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 158 पर पालड़ी गांव के पास उनकी कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि आज यह हादसा हुआ, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और दंपती की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को कार से बाहर निकाला। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से आसींद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल, भीलवाड़ा रेफर किया गया। मृतकों के शवों को सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

गौतम कावड़िया आसींद में ‘आशावादी चाय’ नाम से चाय पत्ती का व्यवसाय करते थे। वे आसींद व आसपास के कई कस्बों में चाय की सप्लाई करते थे। उनका पुत्र ऋषभ भी इसी कारोबार में उनका सहयोग करता था। इस हादसे की खबर मिलते ही पूरा आसींद कस्बा शोक में डूब गया। सकल जैन समाज सहित व्यापारिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण बना।

नेत्रदान बना प्रेरणा का संदेश–

परिजनों की सहमति से मृत दंपती गौतम और अरुणा कावड़िया के नेत्रों का रामस्नेही चिकित्सालय, भीलवाड़ा से आई टीम ने आसींद सीएचसी में ही ऑपरेशन कर दान कराया। इस मानवीय पहल ने पूरे क्षेत्र को भावुक कर दिया और लोगों ने इसे “महादान” बताते हुए श्रद्धांजलि दी।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top