Sports

एशियाई निशानेबाजी : भारत ने महिला 50 मीटर राइफल थ्री-पोजिशन टीम स्पर्धा में जीता स्वर्ण

भारतीय निशानेबाज सिफ्त कौर समरा

नई दिल्ली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । कजाकिस्तान के शिमकेंट में आयोजित एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर राइफल 3-पोज़िशन टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

ओलंपियन सिफ्त कौर समरा ने बेहतरीन नेतृत्व दिखाते हुए अंजुम मौदगिल और आशी चौकसी के साथ मिलकर भारत को यह सफलता दिलाई। समरा ने 589 अंक, आशी ने 586 और अंजुम ने 578 अंक हासिल किए। तीनों का संयुक्त स्कोर 1753 रहा, जिसके दम पर भारत ने जापान (1750) और दक्षिण कोरिया (1745) को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

व्यक्तिगत स्पर्धा में भी भारत की दो निशानेबाज़ों ने फाइनल में जगह बनाई। समरा और आशी ने क्वालिफिकेशन राउंड में क्रमशः दूसरा और पाँचवाँ स्थान प्राप्त किया। वहीं, एक अन्य भारतीय श्रियंका साधांदी ने क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप किया, लेकिन वह ‘रैंकिंग पॉइंट्स ओनली (RPO)’ श्रेणी में खेल रही थीं, इसलिए मेडल की दौड़ में शामिल नहीं हो सकीं। इस कारण समरा और आशी को व्यक्तिगत फाइनल में क्रमशः पहला और चौथा स्थान मिला।

अनुभवी शूटर और दो बार की ओलंपियन अंजुम मौदगिल 41 प्रतिभागियों के बीच 22वें स्थान पर रहीं।

इससे पहले सोमवार को राष्ट्रीय खेलों की चैम्पियन नीरू धांडा ने महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top