



रामगढ़, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपने नकली खाना, डुप्लीकेट तेल और दवाइयों के बारे में जरुर सुना होगा। लेकिन अब बाजार में नकली पेंट भी बेचे जा रहे हैं। रामगढ़ जिले में पेंट इमल्शन के क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी एशियन पेंट के नाम पर नकली उत्पाद बेचे जा रहे थे। इस बात का खुलासा तब हुआ जब कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि रामगढ़ पहुंचे। यहां उन्होंने सुभाष चौक, गुरुद्वारा रोड में टीटू हार्डवेयर की ओर से नकली प्रोडक्ट बेचे जाने की शिकायत की। रामगढ़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने मंगलवार को बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि की यह शिकायत बेहद गंभीर थी। तत्काल रामगढ़ पुलिस की टीम वहां पहुंची, जहां नकली उत्पाद बनाए जा रहे थे। बिजुलिया तालाब रोड में दीनबंधु नगर में नकली पेंट के गोदाम और फैक्ट्री पर छापा मारा गया, जहां से भारी मात्रा में एशियन पेंट का नकली उत्पाद बरामद हुआ।
नकली डब्बे में एशियन पेंट की मोहर लगाकर बिक रहा उत्पाद
एशियन पेंट के अधिकृत प्रतिनिधि हेमंत भाटी दिल्ली से रामगढ़ पहुंचे। यहां उन्हें सूचना मिली थी कि गुरुद्वारा रोड में टीटू हार्डवेयर के मालिकों के द्वारा नकली उत्पाद बेचा जा रहा है। जिस डब्बे पर एशियन पेंट का ठप्पा लगाकर टीटू हार्डवेयर के मालिक लोगों को चूना लगा रहे थे, वह कंपनी के द्वारा बनाया ही नहीं गया था। बड़ी-बड़ी बाल्टियों पर एशियन पेंट का नाम और मोहर गैरकानूनी तरीके से इस्तेमाल किया गया था। पुलिस ने जब दीनबंधु नगर में टीटू हार्डवेयर के गोदाम और फैक्ट्री पर छापा मारा तो वहां से वॉल प्राइमर 141 बाल्टी, एमल्शन पेंट 20 बाल्टी, पांच बाल्टी पेंट लीड, 10 बोरी पुट्टी, 11 खाली पुट्टी की बोरियां बरामद हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
