Madhya Pradesh

एशियन केनो स्लालम चैम्पियनशिपः चीन में मध्य प्रदेश की खिलाड़ियों ने जीता रजत पदक

पदक विजेता खिलाड़ी

भोपाल, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । चीन के ज़ियासी प्रांत के गुइझोउ शहर में 14 से 17 अगस्त तक आयोजित एशियन केनो स्लालम चैम्पियनशिप में शनिवार को मध्य प्रदेश की महिला खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अर्जित किया है। मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनकी उपलब्धि ने प्रदेश और देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह सफलता अन्य खिलाड़ियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित करेगी।

एशियन केनो स्लालम चैम्पियनशिप में शनिवार को महिला टीम इवेंट वर्ग में मध्य प्रदेश की खिलाड़ी शिखा चौहान, पल्लवी जगताप और रीना सेन ने बेहतरीन तालमेल, संतुलन और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए यह उपलब्धि हासिल की। पदक विजेता खिलाडियों में खेल अकादमी की शिखा, पल्लवी और रीना सेन‌ शामिल है।

चैम्पियनशिप में भारत, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया सहित 10 देशों और क्षेत्रों के लगभग 100 एथलीट और कोच भाग ले रहे हैं। यह प्रतियोगिता एशियाई कैनो परिसंघ द्वारा आयोजित की जा रही है और वर्ष 2025 की उनकी प्रमुख गतिविधियों का हिस्सा है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top