Sports

एशिया कप हॉकी: भारत ने राजगीर में चीन को 4-3 से हराकर जीत दर्ज की

एशिया कप में भारत ने चीन को हराया

राजगीर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक की बदौलत भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को राजगीर में चीन को 4-3 से हराकर जीत के साथ एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत की।

भारतीय टीम पहले क्वार्टर में पिछड़ गई, जब 12वें मिनट में डु शिहाओ ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। भारत ने पहले क्वार्टर के अंत में बराबरी का मौका गंवा दिया, जब कप्तान हरमनप्रीत सिंह का ड्रैग-फ्लिक बाहर चला गया। इसके बाद जुगराज सिंह ने मौका नहीं गंवाया और 18वें मिनट में ड्रैग-फ्लिक से गोल दागकर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी। इसके ठीक दो मिनट बाद हरमनप्रीत ने दाहिने कोने में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। हरमनप्रीत ने एक और पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर भारत को 3-1 से बढ़त दिला दी।

हालांकि, चेन बेनहाई ने अपनी ड्रैग-फ्लिक से भारतीय गोलकीपर कृष्ण पाठक को छकाकर चीन को मुकाबले में वापसी दिलाई। इसके बाद हरमनप्रीत पेनल्टी स्ट्रोक चूक गए, जिससे चीन के लिए बराबरी का मौका खुल गया। 42वें मिनट में गाओ जीशेंग ने शॉर्ट कॉर्नर का पूरा फायदा उठाकर स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। भारतीय कप्तान ने शॉर्ट कॉर्नर पर तीसरी बार गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की और कड़े मुकाबले में भारत को 4-3 से जीत दिला दी।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top