
उज्जैन, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के उज्जैन के देवास गेट पुलिस थाना में पदस्थ एएसआई 44 वर्षीय राधेश्याम भामोर की शनिवार प्रातः मौत हो गई। वे रात के समय सीएम की डयूटी से लौटे थे।
परिजनों के अनुसार रात्रि मे उन्हें सीने में दर्द उठा। असप्ताल लेकर गए तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस विभाग में शोक कहा गया। मूलतः पेटलावद निवासी राधेश्याम इसी वर्ष जून माह में देवास गेट थाना में पदस्थ हुवे थे। चिकित्सकों के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
